काशीराम कालोनी में छापेमारी, वांछित और अपराधियों के लिए कई कमरों में दबिश डाली
जिले के निम्नीपार स्थित काशीराम कॉलोनी में रात सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल लेकर छापेमार कर कार्रवाई की।

बांदा. जिले के निम्नीपार स्थित काशीराम कॉलोनी में रात सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल लेकर छापेमार कर कार्रवाई की। पुलिस ने कॉलोनी को चारों तरफ से घेर लिया व वांछित और अपराधियों के लिए कई कमरों में दबिश डाली। भारी पुलिस बल देखकर कालोनीवासियों में हड़कंप सा मच गया। छापेमारी में पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया है व कई बड़े मामलो के खुलासो में जुट गयी है ।
आपको बतादे की बीते 3-4 दिन से बाँदा पुलिस अपराध को नियंतरण में रखने के लिए काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है । पुलिस लगातार रात में विभिन्न स्थानों में छापेमार कार्यवाही कर अपराधियों पर चाबुक चला रही है । इसी कड़ी में आज रात ११ बजे एसपी के निर्देशानुसार सीओ सिटी ने जिले का भारी पुलिस बल लेकर बाँदा शहर के निम्नीपार स्थित काशीराम कॉलोनी में अचानक दबिश डाल दी । कालोनी में भारी पुलिस वहां हड़कंप सा मच गया । पुलिस ने पूरी कालोनी क्षेत्र को चारो तरफ से घेर लिया, इसके बाद छापेमार कार्यवाही शुरू कर दी । पुलिस ने कई कमरों की भी तलाशी ली व कई अराजत तत्वों को गिरफ्तार भी किया । लगभग ३ घंटे तक चली इस छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कई मुक़दमो में वांछित अपराधियों के घर में भी दबिश डाली, जिसमे कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है । हालांकि पुलिस को इस छापेमार कार्रवाई में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है लेकिन कालोनी के अपराधियों में डर देखने को मिला । इस छापेमार कार्रवाई के बारे में सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह ने बताया की काफी दिनों से निम्नीपार काशीराम कालोनी से अराजत तत्वों के उत्पात की सूचना मिल रही थी, इसके बारे मे स्थानीय लोग भी कई बार बांदा एसपी को सूचित कर चुके थे। इसी कड़ी में भारी पुलिस बल लेकर कालोनी को चारों तरफ से घेर लिया गया था तथा कई कमरों में दबिश डाली गयी थी, जिसमें कई अपराधियों व वांछित कोई भी गिरफ्तार किया गया है। बताया की इस छापेमारी में कोई बड़ी सफलता या हत्यार बरामद नहीं हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Banda News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज