ट्रेन में नकली गहने पहनकर सफर कर रहा था युवक, लुटेरों को आया गुस्सा तो उठाकर फेंका बाहर
बांदाPublished: Sep 17, 2023 10:20:02 pm
ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक को बदमाशों ने दबोच लिया। गले में पहनी चेन अंगूठी समेत तमाम सामान लूटने के बाद देखा कि ज्वैलरी आर्टिफिशियल है तो खुन्नस में उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
दिल्ली से अतर्रा आ रहे युवक के साथ शनिवार देर शाम अजीबोगरीब घटना घट गई। सफर के दौरान जेवर पहने युवक को देखकर बदमाशों ने लूटने के इरादे से पहले उससे मारपीट की और जेब से रुपये निकाल लिये। गले में पहनी चेन अंगूठी समेत तमाम सामान लूटने के बाद पता चला कि ज्वैलरी नकली है तो खिसियाए बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवक काफी देर तक रेलवे ट्रैक के किनारे बेहोश पड़ा रहा। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।