बांदा से 30 किमी चलते ही तेज दर्द से कराहने लगी महिला यात्री, रोडवेज बस चालक-कंडक्टर ने फिर ऐसे बचाई जान
बांदाPublished: Sep 08, 2023 03:56:13 pm
Banda News: बांदा डिपो के ड्राईवर और कंडक्टर ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है की लोग इनकी तारीफ़ किये नहीं थक रहे हैं। ड्राईवर-कंडक्टर दोनों एक यात्री महिला के लिए देवदूत बन गए।
Banda News: बांदा डिपो से निकली UP 90 T 5484 बस यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही थी। लगभग 30 किलोमीटर दूर एक गांव के पास बस में मौजूद एक महिला यात्री प्रेग्नेंट थी, उसको अचानक से प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसकी हालत बिगड़ने लगी और महिला की परेशानी बढने लगी। महिला के साथ एक बुजुर्ग मौजूद थे, इससे वो बहुत परेशान हो गए।