Banda news: ममेरे भाई की शादी से लौट रहा युवक नहीं पहुंच पाया घर,जाने मामला
बांदाPublished: May 12, 2023 09:07:04 am
Banda news: बांदा जिले में केन नदी ने नहाने गए युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई है।


Banda news: ममेरे भाई की शादी से लौट रहा युवक नहीं पहुंच पाया घर,जाने मामला
बांदा जनपद में शादी से लौट रहे युवक की केन नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई है। वही सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीणों और मल्लाहों ने नदी में जाल डालकर काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल गए। जहा डॉक्टर ने युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया है।