scriptकर्नाटक में 103 साल के स्वतंत्रता सेनानी ने कोरोना को हराया | 103-year-old freedom fighter defeated Corona in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में 103 साल के स्वतंत्रता सेनानी ने कोरोना को हराया

locationबैंगलोरPublished: May 12, 2021 11:12:22 pm

पांच दिन में ही अस्पताल से मिली छुट्टी

ds.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक के प्रमुख गांधीवादी व स्वतंत्रता सेनानी एचएस दोरेस्वामी कोरोना को हराकर अस्पताल से घर लौट आए हैं। 103 वर्षीय दोरेस्वामी ने कहा कि पांच दिन पहले कोरोना के लक्षण उभरे थे। हालांकि कोई तकलीफ नहीं थी। फिर भी सांस की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ। पांच दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
दोरेस्वामी ने बताया कि उन्हें जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंस एंड रिसर्च में भर्ती किया गया था।
वर्ष 1918 में जन्मे दोरेस्वामी भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़े रहे और १४ महीने तक जेल में भी रहे।
कोरोना संक्रमण के 39,998 नए मामले

मालूम हो कि बुधवार को कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 39,998 नए मामले सामने आए। राज्य में इलाज के दौरान 517 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 34751 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में बुधवार तक कोरोना संक्रमण से 20368 लोगों की मौत हो चुकी है। बेंगलूरु में बुधवार को कोरोना के 16286 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं मृतकों की संख्या 275 रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो