script8 राज्यों के 11 जिलों को  मनरेगा पुरस्कार | 11 districts in 8 states award scheme | Patrika News

8 राज्यों के 11 जिलों को  मनरेगा पुरस्कार

locationबैंगलोरPublished: Feb 01, 2016 11:54:00 pm

छह राज्यों के आठ जिलों को महात्मा गांधी रोजगार गांरटी
योजना योजना (मनरेगा) को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए 8 राज्यों के 11
जिलों को चुना गया है

bangalore photo

bangalore photo

बेंगलूरु. छह राज्यों के आठ जिलों को महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना योजना (मनरेगा) को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए 8 राज्यों के 11 जिलों को चुना गया है। इन जिलों को मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित महानरेगा सम्मेलन में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार के लिए जिन जिलों को चुना गया है उनमें कर्नाटक के चित्रदुर्गा, तेलंगाना के निजामाबाद, आंध्र प्रदेश के वाईएसआर, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, राजस्थान के पाली और डूंगरपुर, तमिलनाडु के तिरुवल्लूर और पुदुकोट्टई,त्रिपुरा के धलाई और गोमती तथा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार के उत्तर व मध्य अंडमान जिले शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो