scriptजीतने वाले 12 में से 11 बनेंगे मंत्री, येडियूरप्पा ने कहा-वादा किया है तो निभाएंगे | 11 will be in cabinet out of 12 | Patrika News

जीतने वाले 12 में से 11 बनेंगे मंत्री, येडियूरप्पा ने कहा-वादा किया है तो निभाएंगे

locationबैंगलोरPublished: Dec 09, 2019 01:50:49 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

3-4 दिनों में दिल्ली जाएंगे येडियूरप्पा और सब कुछ तय हो जाएगा

जीतने वाले 12 में से 11 बनेंगे मंत्री, येडियूरप्पा ने कहा-वादा किया है तो निभाएंगे

जीतने वाले 12 में से 11 बनेंगे मंत्री, येडियूरप्पा ने कहा-वादा किया है तो निभाएंगे

बेंगलूरु.

कांग्रेस-जनता दल-एस से बगावत कर भाजपा के टिकट पर उपचुनावों में जीत दर्ज करने वाले 11 विधायक येडियूरप्पा सरकार में मंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने चुनावी नतीजे आने के बाद इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 15 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। लेकिन, रानीबेन्नूर से चुनाव जीतने वाले अरुण कुमार के लिए मंत्रीपद का वादा नहीं किया गया है। यह कोई मुद्दा भी नहीं है। लेकिन, बाकी 11 विधायकों के लिए भाजपा ने मंत्रीपद का वादा किया था और उसे निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके मंत्री बनने में कोई समस्या नहीं है। वे अगले 3-4 दिनों में दिल्ली जाएंगे और सब कुछ तय हो जाएगा। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान ही येडियूरप्पा ने कहा था कि भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले सभी बागी विधायक भविष्य के मंत्री हैं। गौरतलब है कि जुलाई में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले येडियूरप्पा के कैबिनेट में अभी केवल 18 मंत्री हैं और 16 सीटें पहले से ही खाली रखी गई हैं। बेंगलूरु.कांग्रेस-जनता दल-एस से बगावत कर भाजपा के टिकट पर उपचुनावों में जीत दर्ज करने वाले 11 विधायक येडियूरप्पा सरकार में मंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने चुनावी नतीजे आने के बाद इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 15 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। लेकिन, रानीबेन्नूर से चुनाव जीतने वाले अरुण कुमार के लिए मंत्रीपद का वादा नहीं किया गया है। यह कोई मुद्दा भी नहीं है। लेकिन, बाकी 11 विधायकों के लिए भाजपा ने मंत्रीपद का वादा किया था और उसे निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनके मंत्री बनने में कोई समस्या नहीं है। वे अगले 3-4 दिनों में दिल्ली जाएंगे और सब कुछ तय हो जाएगा। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान ही येडियूरप्पा ने कहा था कि भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले सभी बागी विधायक भविष्य के मंत्री हैं। गौरतलब है कि जुलाई में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले येडियूरप्पा के कैबिनेट में अभी केवल 18 मंत्री हैं और 16 सीटें पहले से ही खाली रखी गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो