कोरोना वायरस : 114 नए संदिग्ध मरीज चिन्हित
97 संदिग्ध प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 42 संदिग्ध बेंगलूरु के विभिन्न अस्पतालों में हैं

- जांच के लिए भेजे गए 1143 नमूनों में से 915 में वायरस की पुष्टि नहीं
- हेल्पलाइन संख्या 104 पर 33505 लोगों ने संपर्क साधा
बेंगलूरु. कोरोना वायरस (Novel Corona Virus) के 114 नए संदिग्ध मरीजों को गुरुवार को निरानी में रखा गया। इसके साथ ही ऐसे मरीजों की संख्या तीन हजार के पार हो गई है। 3,049 संदिग्धों में से 668 ने 28 दिनों की अनिवार्य निगरानी अवधि पूरी की है। लेकिन 2,280 संदिग्ध अब भी निगरानी में हैं।
97 संदिग्ध प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 42 संदिग्ध बेंगलूरु के विभिन्न अस्पतालों में हैं। सात अन्य राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिसीजेज (Rajiv Gandhi Institute of Chest Diseases) में हैं। जांच के लिए भेजे गए 1143 नमूनों में से 915 में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 86231, मेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30,606 और मेंगलूरु व कारवार बंदरगाह पर 5695 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई है। हेल्पलाइन संख्या 104 पर 33505 लोगों ने संपर्क साधा। इनमें से 3181 कॉल बुधवार को आए।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज