scriptबेंगलूरु में 1172 नए संक्रमित, 25 की मौत | 1172 new infected in Bengaluru, 42 died in the state | Patrika News

बेंगलूरु में 1172 नए संक्रमित, 25 की मौत

locationबैंगलोरPublished: Jul 04, 2020 08:57:52 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
राज्य में मिले 1839 कोरोना पॉजिटिव
बेंगलूरु में शनिवार को 25 लोगों की मौत

kr_market1.jpg
बेंगलूरु. बेंगलूरु में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोज बढऩे का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को बेंगलूरु में 1172 नए संक्रमित मिले हैं जबकि कर्नाटक में नए मरीजों की संख्या 1839 रही।
बेंगलूरु में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या शनिवार को पहली बार हजार के ऊपर पहुंच गई। बेंगलूरु में कोरोना के 1172 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में शनिवार को 439 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
वहीं राज्य में शनिवार को 42 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर राज्य में कोविड-19 मरीजों के मौत की कुल संख्या 335 हो गई।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 7250
बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 7,250 हो गई है। बेंगलूरु में शनिवार को 25 लोगों की मौत हो गई। बेंगलूरु में 124 सहित राज्य में कुल 226 संक्रमित आईसीयू में भर्ती हैं।
यहां मिलने इतने संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बेंगलूरु शहरी जिले में 1172, दक्षिण कन्नड़ जिले में 75, बल्लारी में 73, बीदर जिले में 51, धारवाड़ में 45, रायचूर जिले में 41, मैसूरु जिले में 38, कलबुर्गी में 37 नए मरीज मिले हैं।
विजयपुर में 37, मंड्या में 35, उत्तर कन्नड़ जिले में 35, शिवमोग्गा में 31, हावेरी में 28, बेलगावी में 27, हासन में 25, उडुपी में 18, चिकबल्लापुर में 12, तुमकुरू में 12, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 11, कोलार में 11 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
439 मरीज ठीक होकर घर लौटे
शनिवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 195, कलबुर्गी जिले में 46, दक्षिण कन्नड़ जिले में 26, विजयपुर में 24, मैसूरु में 21, बल्लारी जिले में 20, रायचूर जिले में 18, बीदर में 12 लोगों सहित कुल 439 मरीज ठीक होकर घर लौटे। राज्य में अभी तक कुल 9244 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में शनिवार को कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 21,549 पहुंच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो