scriptकर्नाटक में 12 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 163 | 12 new Corona positive in Karnataka, total 163 | Patrika News

कर्नाटक में 12 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 163

locationबैंगलोरPublished: Apr 06, 2020 03:51:00 pm

Coronavirus in Karnataka: राज्य में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढक़र 163 हो गई है।

कर्नाटक में १२ नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 163

कर्नाटक में १२ नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 163

बेंगलूरु. राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus ) के 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढक़र 163 हो गई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार इसमें से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग ठीक हो चुके हैं।
सोमवार दोपहर तक सामने आए 12 नए संक्रमित लोगों में से 3 लोग दिल्ली से लौटे हैं।
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के पॉजिटिव केसों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोगों को घर में रहने को कहा गया है लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन की बहुत सी शिकायतें मिल रही हैं।
लोगों का इस तरह घरों से बाहर निकलकर घूमना अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रेल के बाद लॉकडाउन हटना लोगों के हाथ में है और गेंद जनता के पाले में हैं। उन्होंने लोगों से हालात को नियंत्रित करने में सहयोग की फिर से अपील की। उन्होंने विशेषकर रूप से घर के बाहर निकलकर घूमने वाले युवाओं को चेताया और कहा कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो सरकार के पास सख्ती के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो