script

कर्नाटक में कोरोना के 1229 नए मरीज

locationबैंगलोरPublished: Aug 28, 2021 10:37:10 pm

बेंगलूरु में 310, दक्षिण कन्नड़ जिले में 207 नए संक्रमित
राज्य में 13 की मौत

covid_new.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1229 नए मामले सामने आए हैं। सर्वाधिक 310 नए मामले बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले में नए रोगियों की संख्या 207 रही।
राज्य में शनिवार को 1289 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को कोरोना के एक्टिव मामले 18897 हो गए।
राज्य के अन्य जिलों में मैसूरु में 82 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं उडुपी में 146, कोडुगु जिले में 75, चिकमगलूरु जिले में 35, चामराजनगर में 7, हासन जिले में 103 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोलार में 15, मंड्या में 21, शिवमोग्गा में 42, तुमकुरु में 44, उत्तर कन्नड़ जिले में 42, बेलगावी में 29 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
राज्य में शनिवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.66 प्रतिशत रही।

बेंगलूरु में 329 मरीज हुए स्वस्थ

बेंगलूरु में 329 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। दक्षिण कन्नड़ जिले में मृतकों की संख्या 5 रही। दक्षिण कन्नड़ जिले मेें 312 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।

ट्रेंडिंग वीडियो