scriptकर्नाटक में चौबीस घंटे में कोरोना के 1431 नए मामले | 1431 new cases of corona in Karnataka in 24 hours | Patrika News

कर्नाटक में चौबीस घंटे में कोरोना के 1431 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 15, 2021 09:48:08 pm

दक्षिण कन्नड़ जिले में 311 नए संक्रमित
राज्य में 21 की मौत

swab_test_033.jpg

,,

बेंगलूरु. कर्नाटक में रविवार को पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 1431 नए मामले सामने आए हैं। सर्वाधिक 311 नए मामले दक्षिण कन्नड़ जिले में सामने आए हैं जबकि बेंगलूरु शहरी जिले में नए रोगियों की संख्या 305 रही। राज्य में रविवार को 1611 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं इस दौरान 21 लोगों की मौत हो गई। रविवार को कोरोना के एक्टिव मामले 22497 हो गए।
राज्य के अन्य जिलों में मैसूरु में 83 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं उडुपी में 177, कोडुगु जिले में 82, चिकमगलूरु जिले में 45, चामराजनगर में 10, हासन जिले में 87 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोलार में 23, मंड्या में 32, शिवमोग्गा में 41, तुमकुरु में 51, उत्तर कन्नड़ जिले में 64, बेलगावी में 28 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
राज्य में रविवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत रही।
बेंगलूरु में 336 मरीज हुए स्वस्थ

बेंगलूरु में रविवार को 336 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे वहीं तीन मरीज की मौत हो गई। दक्षिण कन्नड़ जिले में मृतकों की संख्या चार रही। दक्षिण कन्नड़ जिले मेें 380 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो