script

कर्नाटक में बुधवार को 1440 नए कोरोना पॉजिटिव

locationबैंगलोरPublished: Dec 02, 2020 07:27:57 pm

Coronavirus in Karnataka latest news
बेंगलूरु में 712 नए मरीज

covid-19_in_karnataka.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड-19 (Covid-19 in Karnataka) के नए संक्रमितों की संख्या कम बनी हुई है। बुधवार को 1440 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बेंगलूरु में 712 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 983 रही। राज्य में बुधवार को कुल 16 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 10 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11808लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 24150

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बुधवार को 24150 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 18394 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को 174 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4156 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 712, बागलकोट में 12, बेल्लारी जिले में 20, बेलगावी जिले में 22 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 36, बीदर में 8, चामराजनगर जिले में 16, चिकबल्लापुर जिले में 15, चिकमगलूर में 38, चित्रदुर्गा जिले में 46, दक्षिण कन्नड जिले में 35, दावणगेरे में 15, धारवाड़ जिले में 26, गदग जिले में 9, हासन में 42, हावेरी जिले में 6, कलबुर्गी जिले में 26, कोडगू जिले में 7, कोलार जिले में 30, कोप्पल जिले में 5, मंड्या जिले में 52 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 64 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 64, तुमकूरु में 80 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बेंगलूरु में 168 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 168 मरीजों सहित राज्य में कुल 318 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो