scriptकर्नाटक में गुुरुवार को 1446 नए कोरोना पॉजिटिव | 1446 new corona positive in Karnataka on Thursday | Patrika News

कर्नाटक में गुुरुवार को 1446 नए कोरोना पॉजिटिव

locationबैंगलोरPublished: Dec 03, 2020 09:10:43 pm

बेंगलूरु में 758 नए मरीज
Karnataka Coronavirus Cases Update

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड-19 (COVID-19 )के नए संक्रमितों की संख्या गुरुवार को भी कम बनी रही। गुरुवार को 1446 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बेंगलूरु में 758 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 894 रही। राज्य में गुरुवार को कुल 13 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 6 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11821 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 24689

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले गुरुवार को 24689 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 18938 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में गुरुवार को 208 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4162 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 758, बागलकोट में 7, बेल्लारी जिले में 22, बेलगावी जिले में 38 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 32, बीदर में 12, चामराजनगर जिले में 13, चिकबल्लापुर जिले में 16, चिकमगलूर में 11, चित्रदुर्गा जिले में 40, दक्षिण कन्नड जिले में 35, दावणगेरे में 23, धारवाड़ जिले में 16, गदग जिले में 10, हासन में 34, हावेरी जिले में 4, कलबुर्गी जिले में 26, कोडगू जिले में 7, कोलार जिले में 32, कोप्पल जिले में 0, मंड्या जिले में 75 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 53 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 53, तुमकूरु में 68, रायचूर जिले में 27, रामनगर में 2 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो