बैंगलोर

कर्नाटक में चौबीस घंटे में 146 संक्रमितों की मौत

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 97 की मौत
सोमवार को 15785 संक्रमित
बेंगलूरु में 9618 नए संक्रमित

बैंगलोरApr 19, 2021 / 07:44 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka) में सोमवार को कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या सौ को पार करती हुई 146 पर पहुंच गई। यह इस वर्ष एक दिन में मृतकों की सर्वाधिक संख्या है। इनमें से 97 की मौत बेंगलूरु में हुई है। सोमवार को राज्य में 15785 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राज्य में 7098 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 142084 हो गई। सोमवार तक राज्य में कोविड से कुल 13,497 मरीजों की मौत हुई है।

बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 9618 रही। जबकि 4240 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में सोमवार को 97 मरीजों सहित अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 5220 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यहां मिले कोरोना के सर्वाधिक नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सर्वाधिक 652 नए संक्रमित तुमकूरु में मिले हैं। मैसूरु में 568, कलबुर्गी में 513, बीदर में 318, विजयपुरा में 302, बेंगलूरु ग्रामीण में 180, दक्षिण कन्नड़ जिले में 218, मंड्या में 279, बेल्लारी जिले में २48, हासन जिले में 320, धारवाड़ जिले में 283, बेलगावी जिले में 115, चिकबल्लापुर में 175, उडुपी में 163 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में तेजी से बढ़ रही संख्या

मैसूरु जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को जहां 777 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी वहीं सोमवार को 568लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में चौबीस घंटे में 146 संक्रमितों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.