scriptकर्नाटक में बुधवार को 1630 नए कोरोना पॉजिटिव | 1630 new corona positive in karnataka on wednesday | Patrika News

कर्नाटक में बुधवार को 1630 नए कोरोना पॉजिटिव

locationबैंगलोरPublished: Nov 25, 2020 10:43:13 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 916 नए मरीज

corona_update.jpg

corona

बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को 1630 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु में 916 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बुधवार को राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 1333 रही। राज्य में बुधवार को कुल 19 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 11 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11714 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 24890

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बुधवार को 24890 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 18360 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को 602 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4101 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 916, बागलकोट में 5, बेल्लारी जिले में 24, बेलगावी जिले में 24 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 51, बीदर में 3, चामराजनगर जिले में 12, चिकबल्लापुर जिले में 4, चिकमगलूर में 18, चित्रदुर्गा जिले में 70, दक्षिण कन्नड जिले में 39, दावणगेरे में 38, धारवाड़ जिले में 24, गदग जिले में 6, हासन में 37, हावेरी जिले में 33, कलबुर्गी जिले में 27, कोडगू जिले में 5, कोलार जिले में 19, कोप्पल जिले में 4, मंड्या जिले में 38 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 61 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 61, तुमकूरु में 44 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बेंगलूरु में 202 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 202 मरीजों सहित राज्य में कुल 405 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो