scriptकर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना के 1769 नए मामले | 1769 new cases of corona in 24 hours in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना के 1769 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 04, 2021 08:30:53 pm

बेंगलूरु में 411 नए संक्रमित
दक्षिण कन्नड़ जिले में 350 नए मामले
कोरोना ने ली 30 की जान

vaccination_drive_03.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka )में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1769 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1714 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं इस दौरान 30 लोगों की जान कोरोना ने ली है।
राज्य में बुधवार को कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 24305 हो गए।

कोरोना के सर्वाधिक मामले बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं यहां नए संक्रमितों की संख्या 411 रही। वहीं तटीय जिले दक्षिण कन्नड़ में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को यहां 350 नए संक्रमित हुए हैं। चिकमगलूरु में 67, हासन जिले में 112, कोडुगु जिले में 99 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोलार में 49, मंड्या में 43, मैसूरु में 143, तुमकुरु में 53 व उडुपी जिले में 140, उत्तर कन्नड़ जिले में 86 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। बेंगलूरु में 688 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे वहीं चार लोगों की मौत हो गई।
दक्षिण कन्नड़ जिले मेें छह लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया।
राज्य में बुधवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.04 प्रतिशत रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो