scriptराज्य के 18 पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक | 18 policemen from the state | Patrika News

राज्य के 18 पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक

locationबैंगलोरPublished: Aug 16, 2018 09:23:32 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

सम्मान पाने वालों में तुमकूरु के कर्नाटक राज्य पुलिस आरक्षी बल (केएसआरपी) 12वें बटालियन के उप कमान्डेंट टी. सुन्दर राजू आदि हैं

president medal

राज्य के 18 पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक

बेंगलूरु. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्रेष्ठ सेवा करने पर राज्य के 18 पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुए हैं। सम्मान पाने वालों में तुमकूरु के कर्नाटक राज्य पुलिस आरक्षी बल (केएसआरपी) 12वें बटालियन के उप कमान्डेंट टी. सुन्दर राजू, माइको लेआउट उप संभाग बेंगलूरु के सहायक पुलिस आयुक्त एम.एन. करिबसवना गौड़ा, मैसूरु नगर के नरसिम्हाराजू, उप संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सी. गोपाल, सीआइडी पुलिस उपाधीक्षक (आर्थिक अपराध विभाग) के. पुरुषोत्तम, विशेष जांच दल के पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) टी. रंगप्पा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बेंगलूरु जिले के डीएसपी कोदन्डाराम, मैैसूरु के एसीबी के डीएसपी उमेश जी. शेट, कोप्पल के एसीबी के डीएसपी आर.एस. उज्जनाकोप्पा, दावणगेरे ग्रामीण उपसंभाग के डीएसपी मंजुनाथ गंगाल, दावणगेरे शहर उप संभाग के डीएसपी एम. बाबूू, हासन के अरसीकेरे उप संभाग के डीएसपी सदानंद ए.तिप्पणवर, सीआइडी के (आर्थिक अपराध विभाग) के निरीक्षक सुधीर एस. शेट्टी, कोलार के फिंगर प्रिन्ट इकाई के उप निरीक्षक एन. सोमशेखर, सीआइडी बेंगलूरु के सहायक उप निरीक्षक टीएन नागभूषण, हावेरी के रानीबेन्नूर के निरीक्षक कार्यालय के एएसआइ केसी कोमलचार, केएसआरपी पहले बटालियन के विशेष सहायक आरक्षी एसआइ एचएम पापण्णा, विद्यारण्यापुर पुलिस थाने बेंगलूरु के प्रधान आरक्षक एस. सिद्धलिंगेश्वर और केएसआरपी पांचवीं बटालियन मैसूरु के प्रधान आरक्षक एमएम बिलगी शामिल हैं।

छात्र 31 तक बनवा सकेंगे बस पास
बेंगलूरु. बीएमटीसी प्रबंधन ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए बस पास बनाने की अवधि बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दी है। अब विद्यार्थी 31 अगस्त तक बस पास के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं निगम ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर राहत दी है। 15 व 16 अगस्त को विद्यार्थी बीएमटीसी की बसों में अपना परिचय पत्र दिखाकर कन्सेशन का लाभ ले सकेंगे। बीएमटीसी के डीटीओ एन. जयपाल ने बताया कि अब तक काफी कम संख्या में बस पास के लिए आवेदन आए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे जल्द अपना आवेदन कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद भिजवाएं ताकि स्मार्ट कार्ड बनवाए जा सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो