scriptकर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 1843 नए मामले | 1843 new cases of corona in Karnataka on Monday | Patrika News

कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 1843 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Jul 06, 2020 09:15:51 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
राज्य में 30 की मौत, चार सौ के पार हुई कुल संख्या
बेंगलूरु में 981 नए कोरोना संक्रमित

chandra_layout_04.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 1843 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं बेंगलूरु में 981 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को राज्य में कुल 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दस की मौत बेंगलूरु में हुई। राहत की बात यह रही कि राज्य में सोमवार को 680 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 8860

बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 8860 हो गई है। बेंगलूरु में सोमवार को 278 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। बेंगलूरु में 166, धारवाड़ में 13, कलबुर्गी में 13, रायचूरु में 11, बेल्लारी में दस सहित राज्य में कुल 279 संक्रमित आईसीयू में भर्ती हैं।
यहां मिलने इतने संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बेंगलूरु शहरी जिले में 981, बल्लारी में 99, उत्तर कन्नड़ जिले में 81,बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 68, धारवाड़ जिले में 56, कलबुर्गी में 53, हासन जिले में 49, मैसूरु जिले में 45, बीदर में 44, उडुपी में 40 नए मरीज मिले हैं।
इसी तरह में मंड्या में 39, विजयपुर में 36, यादगिरी में 35, दक्षिण कन्नड़ जिले में 34, बागलकोट में 33, तुमकूरु में 31, शिवमोग्गा में 24 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में अभी तक कोरोना के कुल मामले 25,317 रहे हैं। इनमें से 10,527 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि मृतकों की संख्या 401 हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो