script

11 कोविड देखभाल केंद्रों में 20 फीसदी बिस्तर रिक्त : मंत्री

locationबैंगलोरPublished: Aug 07, 2020 06:33:27 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

एचएएल ने दान की दो एम्बुलेंस

11 कोविड देखभाल केंद्रों में 20 फीसदी बिस्तर रिक्त : मंत्री

11 कोविड देखभाल केंद्रों में 20 फीसदी बिस्तर रिक्त : मंत्री

बेंगलूरु. चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने गुरुवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर एचएएल ने शिवाजी नगर स्थित बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल के लिए दो एम्बुलेंस दान की।

एचएएल के अध्यक्ष व प्रबंधन निदेशक आर. माधवन ने कहा कि दोनों एम्बुलेंस एयर कंडीशनिंग, बुनियादी जीवन समर्थन प्रणाली और एनालॉग ऑक्सीजन बितरण प्रणाली सुविधाओं से लैस हैं।

मंत्री ने कहा कि बेंगलूरु के 11 कोविड देखभाल केंद्रों (सीसीसी) में करीब 20 फीसदी बिस्तर रिक्त हैं। 939 बिस्तरों पर मरीज नहीं हैं। गत एक सप्ताह में रिकवरी दर बेहतर हुई है। इसे और कम करने की दिशा में सरकार और स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है।

उन्होंने सवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस यानी आइएलआइ के लक्षण वाले लोगों से बिना किसी देरी के फीवर क्लिनिक पहुंचने की अपील की।

डॉ. सुधाकर ने कहा कि कुछ जिलों में भारी बारिश हुई है। कोरोना महामारी के साथ सरकार बारिश से उत्पन्न चुनौतियों का भी सामना कर रही है। हर संभव एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो