scriptबेंगलूरु में 26 ट्राइएज केंद्र खुले : बीबीएमपी | 26 triage centers operational in Bengaluru | Patrika News

बेंगलूरु में 26 ट्राइएज केंद्र खुले : बीबीएमपी

locationबैंगलोरPublished: May 15, 2021 09:12:13 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– हर वार्ड में ऐसे केंद्र जल्द खुलेंगे

Corona Update: कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद न करें इनका दोबारा इस्तेमाल, फिर हो सकती ये समस्या

Corona Update: कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद न करें इनका दोबारा इस्तेमाल, फिर हो सकती ये समस्या

 

बेंगलूरु. शहर में 26 वॉक-इन ट्राइएज केंद्र चल रहे हैं। शहर के सभी वार्ड में जल्द से जल्द ट्राइएज केंद्र शुरू करने की योजना है।

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त गौरव गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलूरु के आठ जोनों के कोविड देखभाल केंद्रों व प्रसूति अस्पतालों में 26 केंद्र काम कर रहे हैं। कोविड के लक्षण वाले लोग सीधे कोई भी केंद्र पहुंच सकते हैं। चिकित्सक उनकी स्थिति का आकलन कर आगे सुझाव देंगे। लक्षण व विवेक अनुसार चिकित्सक मरीज को कोविड देखभाल केंद्र, होम आइसोलेशन या अस्पताल भेजने का निर्णय लेंगे। ट्राइएज केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर और दवा आदि की व्यवस्था की गई है।

सिलेंडर की कालाबाजारी में तीन गिरफ्तार
बेंगलूरु. केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंजुनाथ, राजकुमार तथा अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अधिक दाम पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो