scriptकर्नाटक में रविवार को कोरोना के 2627 नए मामले | 2627 new cases of corona in karnataka on sunday | Patrika News

कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 2627 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Jul 12, 2020 08:15:42 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 1,525 नए संक्रमित
बेंगलूरु में 45 सहित राज्य में 71 की मौत

cm_meting.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में रविवार को 2,627 नए मामले आने के साथ ही कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 38,843 हो गई। राज्य में रविवार को 71 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 45 की मौत बेंगलूरु में हुई है। राहत की बात यह रही कि राज्य में रविवार को 693 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इनमें से 206 लोगों को बेंगलूरु में डिस्चार्ज किया गया। बेंगलूरु में अभी तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है।
बेंगलूरु में 314 सहित राज्य में कुल 532 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
बेंगलूरु में 14 हजार के पार हुए एक्टिव मामले
बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 14,067 हो गई है। बेंगलूरु में अभी तक 18,387 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,045 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 274 की मौत हो चुकी है।
राज्य में कहां कितने संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि रविार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1525, दक्षिण कन्नड़ जिले में 196, उडुपी जिले में 43, धारवाड़ जिले में 129, यादगिरी में 120, बल्लारी जिले में 63, बीदर जिले में 62, रायचूर में 48 नए मामले सामने आए हैं।
इसी तरह मैसूरु जिले में 42, शिवमोग्गा में 42, चिकबल्लापुर में 39, हासन में 31, कोपल्ल जिले में 27, तुमकुरू जिले में 26, कोलार जिले में 24, दावणगेरे में 20, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 19, कोडगू में 15, गदग में 14, चामराजनगर में 13 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में रविवार को 693 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अभी तक 15,409 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो