scriptकर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 2848 नए मामले | 2848 new cases of corona in Karnataka on Monday | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 2848 नए मामले

5631 मरीज कोरोना को हराकर लौटे घर
बेंगलूरु में 520 नए संक्रमित
राज्य में 67 लोगों की मौत

बैंगलोरJul 05, 2021 / 09:00 pm

Santosh kumar Pandey

malleshwaram.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को 2848 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 5631 कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे जिसकी वजह से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 41996 रह गई। वहीं संक्रमण से 67 लोगों की मौत हो गई।
राज्य में सोमवार को पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 520 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां 7 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं शहर में 3136 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 2, बल्लारी जिले में १5, बेलगावी जिले में 95, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 57, बीदर जिले में 6, चामराजनगर जिले में 49, चिकबल्लापुर जिले में 11, चिकमगलूरु जिले में 196, चित्रदुर्ग जिले में 60, दक्षिण कन्नड़ जिले में 265, दावणगेरे जिले में ३0, धारवाड़ जिले में 12, गदग जिले में 7, हासन जिले में 383, हावेरी जिले में 12, कलबुर्गी जिले में 26, कोडुगू जिले में १2०, कोलार जिले में 64, कोप्पल जिले में 5, मंड्या जिले में 84 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 371 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 371, शिवमोग्गा जिले में 140, तुमकूरु जिले में १2६, उडुपी जिले में 10८, उत्तर कन्नड़ जिले में 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

Home / Bangalore / कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 2848 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो