scriptकोरोना : कर्नाटक में दूसरे दिन भी 900 से ज्यादा संक्रमित | 2nd day too karnataka saw more than 900 new covid cases | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में दूसरे दिन भी 900 से ज्यादा संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Mar 14, 2021 07:30:47 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– रविवार शाम 5.30 बजे तक कर्नाटक में रिकवरी दर 97.83 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी दर्ज की गई।

कोरोना : कर्नाटक में दूसरे दिन भी 900 से ज्यादा संक्रमित

कोरोना : कर्नाटक में दूसरे दिन भी 900 से ज्यादा संक्रमित

– 609 डिस्चार्ज, तीन मौतें

बेंगलूरु.

कर्नाटक (Karnataka) में दूसरे दिन भी कोविड के 900 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9,60,272 पहुंच गई है। इनमें से 9,39,499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 609 मरीजों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। राज्य में गत 24 घंटे में 934 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्य में 8,364 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से कुल 12,390 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से तीन मौतों की

पुष्टि रविवार को हुई। तीनों मृतक बेंगलूरु से हैं। 125 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 4,397 रैपिड एंटीजन और 68,711 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 73,108 नए सैंपल जांचे।

67 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से

934 नए मरीजों में से 628 मरीज बेंगलूरु (Bengaluru) शहरी जिले में सामने आए हैं। बेंगलूरु में अब कोविड के 6,107 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से कुल 4,519 मरीजों की मौत हुई है। 4,11,439 मरीजों में से 4,00,812 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है।

टीका लगवाने वालों में 70 फीसदी वरिष्ठ नागरिक

राज्य में रविवार को 11,021 लोगों ने कोराना टीका (Corona Vaccine) लगवाया। इसके साथ ही टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 13,65,768 पहुंच गई है। इनमें 3,34,087 लाभान्वित वरिष्ठ नागरिक हैं।

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 उम्र वर्ग के 2,077 और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 7,693 लोगों का रविवार को टीकाकरण हुआ। 477 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहली और 324 ने दूसरी डोज लगवाई। 162 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली जबकि 288 ने दूसरी खुराक ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो