scriptकर्नाटक के विभिन्न जिलों को वैक्सीन की 3.85 लाख खुराक जारी | 3.85 lakh doses of corona vaccine dispached in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक के विभिन्न जिलों को वैक्सीन की 3.85 लाख खुराक जारी

locationबैंगलोरPublished: Jan 14, 2021 08:17:22 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अरुंधति चंद्रशेखर ने बताया कि पहली खुराक दिए जाने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक देने का स्टॉक तीन सप्ताह के बाद भेजा जाएगा।

coronavac.jpg

Indonesia Approves Chinese Corona Vaccine ‘CoronaVac’ For Emergency Use, President To Get First Vaccine

बेंगलूरु. कोविशील्ड की पहली खेप प्राप्त करने के एक दिन बाद बुधवार को 3,85,500 खुराक विभिन्न जिले रवाना कर दिए गए। राज्य में शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत इन्हीं टीकों से होगी।

बेंगलूरु मंडल को सबसे ज्यादा 1.59 लाख खुराक मिले हैं जबकि कलबुर्गी मंडल को सबसे कम 29,500 खुराक मिलीं। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के हिस्से में 1.05 लाख खुराक हैं। मैसूरु, चामराजनगर, हासन, कोडुगू और मण्ड्या जिले के लिए 47,000 खुराकें आवंटित की गई हैं।

बल्लारी, चित्रदुर्ग, दावणगेरे और शिवमोग्गा के लिए चित्रदुर्ग के क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर को भी 45 हजार खुराक भेजी गई हंै। कुल 42,500 खुराक चिकमगलूरु, मंगलूरु और उडुपी जिलों में भेजी गईं। बागलकोट, विजयपुर, गदग और कोप्पल को कवर करने के लिए बागलकोट क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में 30,000 से अधिक खुराकें भेजी गईं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अरुंधति चंद्रशेखर ने बताया कि पहली खुराक दिए जाने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक देने का स्टॉक तीन सप्ताह के बाद भेजा जाएगा।

केंद्र के निर्देशों के अनुसार पहली और दूसरी खुराक दोनों के लिए अब तक प्राप्त 7.95 लाख खुराक का उपयोग करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो