बैंगलोर

क्वारंटाइन स्टैंप मिटाने के चक्कर में जला बैठे हाथ

तीनों ने यह कदम उठाया ताकि लोगों को उनके संदिग्ध होने का पता न चले और बिना रोकटोक कहीं भी आ जा सकें।

बैंगलोरMay 02, 2020 / 10:45 pm

Nikhil Kumar

क्वारंटाइन स्टैंप मिटाने के चक्कर में जला बैठे हाथ

– घटना उत्तर कन्नड़ जिले के कासरकोड गांव की है

कारवार. हाथ पर होम क्वारंटाइन का स्टैंप मिटाने के चक्कर में (in order to erase home quarantine stamp) एक परिवार के तीन सदस्य अपने हाथ जला (three members of a family ended up burning their hands) बैठे।

घटना उत्तर कन्नड़ जिले के कासरकोड गांव की है। तीनों ने यह कदम उठाया ताकि लोगों को उनके संदिग्ध होने का पता न चले और बिना रोकटोक कहीं भी आ जा सकें। सागर तालुक से होन्नावर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने होम क्वारंटाइन स्टैंप लगाया था।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार तीनों ने रसायन (Chemical) की मदद से स्टैंप से छुटकारा पाने की कोशिश की लेकिन मामला उलटा पड़ गया। रसायन से हाथ झुलस गए। मामला प्रकाश में आने के बाद तीनों को चेतावनी दे छोड़ दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने अगली बार ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई (take severe action) की बात कही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.