scriptकर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 3156 नए मामले | 3156 new cases of corona in Karnataka on Thursday | Patrika News

कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 3156 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Nov 05, 2020 10:17:42 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 1623 नए कोरोना पॉजिटिव, नौ की मौत

corona1.png

corona

बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को 3156 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु में 1623 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं गुरुवार को राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 5723 रही। राज्य में गुरुवार को कुल 31 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से ९ की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11312 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 33095

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले गुरुवार को 33095 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 16716 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में गुरुवार को 3708 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 3926 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1627, बागलकोट में 15, बेल्लारी जिले में 46, बेलगावी जिले में 39 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 53, बीदर में 6, चामराजनगर जिले में 26, चिकबल्लापुर जिले में 104, चिकमगलूर में 50, चित्रदुर्गा जिले में 29, दक्षिण कन्नड जिले में 83, दावणगेरे में 54, धारवाड़ जिले में 58, गदग जिले में 11, हासन में 138, हावेरी जिले में 22, कलबुर्गी जिले में 31, कोडगू जिले में 36, कोलार जिले में 57, कोप्पल जिले में 8, मंड्या जिले में 103 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 169 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 169, तुमकूरु में 181 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बेंगलूरु में 464 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 464 मरीजों सहित राज्य में कुल 916 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। बल्लारी जिले में 38, हासन में 36 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो