उधार नहीं लौटाने पर महिला का गला रेता
- दिन-दहाड़े सड़क पर हत्या

बेंगलूरु. उधार नहीं लौटाने पर वाइटफील्ड इलाके में एक महिला की रविवार सुबह सड़क पर गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या के आरोपी को तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक एचएएल थाना क्षेत्र के आइटीपीएल मेन रोड पर रविवार को सुबह पश्चिम बंगाल की रहने वाल अलीम बेबी (35) की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई।
वाइट फील्ड संभाग के पुलिस उपायुक्त देवराज के अनुसार कुंडलहल्ली निवासी अलीम बेबी सुबह बु्रकफील्ड दूसरे स्टेज के आईटीपीएल मेन रोड पर पैदल जा रही थी। तभी वहां पहुंचे रफीक ने चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतकाबेबी घरेलू कामकाज करके गुजर-बसर करती थी। कुछ माह पहले उसने पड़ोसी रफीक से 10 हजार रुपए उधार लिए थे।
बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी बात से नाराज रफीक ने जानलेवा हमला किया। रफीक तथा अलीम बेबी दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और कुंडलहल्ली में पड़ोस में रहते थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज