बैंगलोर

3501 कन्या व सुहागिन महिलाओं का पूजन

धर्मसभा का आयोजन

बैंगलोरOct 05, 2022 / 08:44 pm

Yogesh Sharma

3501 कन्या व सुहागिन महिलाओं का पूजन

कृष्णगिरी. पाश्र्व पद्मावती शक्तिपीठ में विराजित पीठाधिपति डॉ. वसंत विजय की निश्रा में विजयदशमी पर्व 3501 कन्या-सुहागिनों के महापूजन दान कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कृष्णगिरी जिले के अनेक गांवों-कस्बों से एकत्रित मां स्वरूप महिलाओं को मांस, मदिरा व नशा त्याग करने के संकल्प के साथ नवरात्र महादान पूजन कायक्रम आयोजित हुआ। अन्नदान, कंबल, शृंगार सामग्री व ब्लाउज पीस सहित विविध सामग्री सुहागिन महिलाओं को वितरित की गई। लक्ष्य प्राप्ति नवरात्र महोत्सव के तहत बुधवार सुबह मां पद्मावती का दुग्धाभिषेक कार्यक्र्रम हुआ तथा शाम के सत्र में हवन यज्ञ में आहुतियां दी गईं। डॉ.वसंतविजय ने कहा कि मां को पाने का सबसे सरल मार्ग है मां को निष्काम भाव से प्रेम करें। अनेक स्वरूपों में सुहागिनों के पूजन दान कार्यक्रम को कुलदेवी, इष्ट देवी एवं मां पद्मावती की प्रसन्नता के साथ निश्चित आशीर्वाद प्राप्त होने की बात उन्होंने कही। डॉ.वसंतविजय ने कहा कि जब हम पूरी तरह से तन्मय होकर अपनी शांति और पवित्रता की रक्षा करते रहेंगे तो निश्चित ही मां दर्शन देती है। उन्होंने कहा कि इस धरा की समस्त शक्तियां रखने वाली कृष्णगिरी वाली मां पद्मावती रंक को पल भर में राजा बना देती हैं। उन्होंने कहा कि जो मां की शक्ति को नहीं समझते वह दुख में डूबे रहते हैं और जो उसे अनुभव कर लेते हैं वे मुक्ति सुख को पाते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.