script

कर्नाटक में मंगलवार को 383 हुए संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Feb 23, 2021 10:39:53 pm

Coronavirus in Karnataka
चार संक्रमितों की मौत

corona_new.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में मंगलवार को 383 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 240 रही। राज्य में मंगलवार को 378 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 6062

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 6062 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 4380 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में मंगलवार को 240 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4458 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को बागलकोट में 0, बेल्लारी जिले में 5, बेलगावी जिले में 10 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 4, बीदर में 1, चामराजनगर जिले में 0, चिकबल्लापुर जिले में 1, चिकमगलूर में 2, चित्रदुर्गा जिले में 3, दक्षिण कन्नड जिले में 17, दावणगेरे में 0, धारवाड़ जिले में 3, गदग जिले में 0, हासन में 9, हावेरी जिले में 1, कलबुर्गी जिले में 8, कोडगू जिले में 3, कोलार जिले में 1, कोप्पल जिले में 0, मंड्या जिले में 2 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 26 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 26, रायचूर जिले में 0, रामनगर में 2, शिवमोग्गा में 18, तुमकूरु में 12, उडुपी जिले में 12, उत्तर कन्नड़ जिले में 0, विजयपुर में 1, यादगिरी में 2 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो