script

4.16 करोड़ नकद, 3 करोड़ का सोना-चांदी जब्त

locationबैंगलोरPublished: Apr 12, 2018 05:40:40 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

चुनाव आयोग ने तेज की अवैध नकदी, शराब आदि की धर-पकड़

gold
बेंगलूरु. चुनाव आयोग द्वारा गठित निगरानी दस्तों ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 4.16 करोड़ नकदी सहित 1.70 करोड़ रुपए मूल्य का सोना, 11.47 लाख रुपए मूल्य का चांदी और 1.32 करोड़ रुपए की अन्य सामग्री जब्त की है जिसमें शराब और वाहन शामिल हैं।
आयोग ने बुधवार को बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व अवैध रूप से नकदी, शराब तथा अन्य प्रकार की सामग्री जब्त करने के लिए की जा रही जांच पड़ताल में उडऩ दस्ते ने 59 लाख 32 हजार 250 रुपए नकदी, 523.785 लीटर शराब, करीब 10 लाख रुपए की अन्य सामग्री और 92 लाख 96 हजार रुपए मूल्य के 27 वाहन जब्त किए हैं।
वहीं पुलिस दलों की कार्रवाई में सात लाख रुपए नकदी के अतिरिक्त 160 लेपटॉप और 485 लीटर शराब जब्त की गई है। नकदी और जब्त सामान की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 83 लाख 27 हजार 320 रुपए है। इस दौरान उडऩ दस्ते और पुलिस की ओर से नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त करने संबंध में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। आबकारी विभाग ने पिछले 24 घंटों के दौरान 1246.965 लीटर शराब सहित अन्य प्रकार की सामग्री जब्त की है जिसकी कीमत 5 लाख 79 हजार 709 रुपए है। इसमें कुल 63 मामले दर्ज किए हैं जबकि लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के 106 मामले और कर्नाटक आबकारी अधिनियम 1965 के तहत कुल 160 मामले दर्ज हुए।
————–

94,455 हथियार जमा हुए
आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1293 हथियार जमा हुए हैं। वहीं सीआरपीसी के तहत 1079 व्यक्तियों को सीधे संरक्षण के तहत गिरफ्तार किया गया और 1864 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है जबकि सीआरपीसी की रोकथाम वाले खंडों के तहत 692 मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही जांच पड़ताल एवं धर पकड़ के लिए कुल 858 नाका शुरू हुए हैं। राज्य में आचार संहित लागू होने के बाद से अब तक राज्य में कुल 95,329 हथियारों में से 94,455 हथियार शस्त्रधारियों द्वारा जमा कराए जा चुके हैं जबकि 50 हथियार जब्त किए गए हैं जबकि ४ हथियारों का लाइसेंस रद्द किया गया है। सीआरपीसी की रोकथाम खंडों के तहत अब तक कुल 10537 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि कुल 8840 लोगों की सीधी गिरफ्तारी तथा 17917 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो