scriptबेंगलूरु में तीन दिन में कोरोना के 4,353 मामले | 4,353 cases of corona in three days in Bengaluru | Patrika News

बेंगलूरु में तीन दिन में कोरोना के 4,353 मामले

locationबैंगलोरPublished: Jul 11, 2020 10:36:11 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में शनिवार को 1,533 नए मामले
कर्नाटक में शनिवार को 2798 नए मामले
राज्य में 70 की मौत, इनमें से 23 ने बेंगलूरु में दम तोड़ा

corona_new.jpg

,,

बेंगलूरु. बेंगलूरु में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 4,353 नए मामले (New Corona Positive Cases) सामने आए हैं। शनिवार को 1,553 नए मामले आने के साथ ही लगातार तीसने दिन कोरोना संक्रमित मामलों का नया रिकॉर्ड बना। बता दें कि गुरुवार को 1,373 नए मामले थे। वहीं शुक्रवार को 1, 447 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
राज्य में शनिवार को 70 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 23 की मौत बेंगलूरु में हुई है। राहत की बात यह रही कि राज्य में शनिवार को 880 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इनमें से 404 लोगों को बेंगलूरु में डिस्चार्ज किया गया। बेंगलूरु में अभी तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 36,216 हो गई है।
बेंगलूरु में 322 सहित राज्य में कुल 504 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 12,793
बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 12,793 हो गई है। बेंगलूरु में अभी तक 16,862 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3839 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 229 की मौत हो चुकी है।
राज्य में कहां कितने संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शनिवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1533, दक्षिण कन्नड़ जिले में 186, उडुपी जिले में 90, मैसूरु जिले में 83, तुमकुरू में 78, धारवाड़ जिले में 77, यादगिरी में 74, दावणगेरे में 72,कलबुर्गी जिले में 65, बल्लारी में 65, बीदर जिले में 63 नए मामले सामने आए हैं।
इसी तरह विजयपुर में 48, उत्तर कन्नड़ जिले में 40, गदग में 40, बागलकोट में 37, हासन में 34, रामनगर जिले में 30, शिवमोग्गा में 26, मंड्या में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो