scriptकर्नाटक में सोमवार को 436 नए संक्रमित | 436 new infected in Karnataka on Monday | Patrika News

कर्नाटक में सोमवार को 436 नए संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Mar 08, 2021 11:07:25 pm

बेंगलूरु में कोरोना के 5,000 एक्टिव मामले
कलबुर्गी में 22 व उडुपी में 18 नए संक्रमित
राज्य में पांच संक्रमितों की मौत

corona1.png
बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को 436 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 287 रही। राज्य में 478 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि पांच संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 6815

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 6815 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर ५००० हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में सोमवार को 268 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4503 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को बागलकोट में 0, बेल्लारी जिले में 4, बेलगावी जिले में 6 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1, बीदर में 7, चामराजनगर जिले में 1, चिकबल्लापुर जिले में 4, चिकमगलूर में 1, चित्रदुर्गा जिले में 6, दक्षिण कन्नड जिले में 14, दावणगेरे में 1, धारवाड़ जिले में 9, गदग जिले में 5, हासन में 5, हावेरी जिले में 0, कलबुर्गी जिले में 22, कोडगू जिले में 2, कोलार जिले में 9, कोप्पल जिले में 1, मंड्या जिले में 3 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 7 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 7, रायचूर जिले में 1, रामनगर में 0, शिवमोग्गा में 3, तुमकूरु में 12, उडुपी जिले में 18, उत्तर कन्नड़ जिले में 4, विजयपुर में 3, यादगिरी में 0 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो