scriptकर्नाटक : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पांच गिरफ्तार | 5 arrested for black marketing remdesivir injection | Patrika News

कर्नाटक : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पांच गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: May 14, 2021 02:52:40 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

आरोपियों के कब्जे से तीन इंजेक्शन और नकद सात हजार रुपए जब्त किए

– दोनों अस्पताल से इजेक्शनों को चुरा कर अधिक कीमत पर बेचते थे

मैसूरु. केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) अधिकारियों ने दो मामलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो निजी अस्पतालों के पांच तीन कर्मचारियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने के.आर.मोहल्ला के शंकरमठ रोड पर एक निजी स्कूल के पास महंगे दाम पर इंजेक्शन बेच रहे सुरेश (27), राघवेन्द्र (26) और बाबू राघवेन्द्र (31) को गिरफ्तार किया। सुरेश जे.पी.नगर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता है। वह संक्रमितों को इंजेक्शन देने के बजाए अपने पास रख कर इसकी काला बाजारी करता था। आरोपियों के कब्जे से तीन इंजेक्शन और नकद सात हजार रुपए जब्त किए।

दूसरे मामले में एन.आर. मोहल्ले में गांधी नगर के राजेश (22) और मल्लेश (25) को गिरफ्तार कर 10 इंजेक्शन जब्त किए। दोनों विद्यरण्यापुर स्थित एक निजी अस्पताल के कर्मचारी हैं। दोनों अस्पताल से इजेक्शनों को चुरा कर अधिक कीमत पर बेचते थे।

एक मामला एन.आर.मोहल्ला और दूसरा मामला के.आर.मोहल्ला पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो