बैंगलोर

कर्नाटक में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 88

covid-19: कर्नाटक में पॉजिटिव कोविड-19 मामलों की कुल संख्या सोमवार को बढक़र 88 हो गई।

बैंगलोरMar 30, 2020 / 10:15 pm

Santosh kumar Pandey

कर्नाटक में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 88

बेंगलूरु. कर्नाटक में पॉजिटिव कोविड-19 (covid-19) मामलों की कुल संख्या सोमवार को बढक़र ८८ हो गई। सोमवार को पांच नए मरीजों का पता चला। राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या तीन है।
इसी बीच, स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में कमी आई है और सरकार संक्रमण से निपटने के लिए हरसंभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण केवल उन लोगों में पाया गया है जो विदेश से लौटे हैं। यह संख्या भी पिछले दो दिनों में कम हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फिलहाल राज्य में दूसरे चरण में है। इसे रोकने के लिए जन सहयोग जरूरी है।
यदि जनता ने सहयोग नहीं किया तो और सख्ती बरती जाएगी।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण समस्याओं का सामना कर रहे दिहाड़ी मजदूरों व निर्माण श्रमिकों की सहायता के लिए बेंगलूरु शहरी जिला प्रशासन ने के.जी. रोड स्थित राजस्व भवन में 24 घंटे चलनेवाली हेल्प लाइन शुरू की है।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक में 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 88

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.