प्रदेश के 58 मेडिकल कॉलेजों में कोविड जांच लैब स्थापित
- प्रतिदिन 25 हजार सैंपल जांचने की क्षमता

- उपकरण, तकनीक व प्रशिक्षित मानव संसाधनों की कमी
बेंगलूरु. प्रदेश के सभी 58 मेडिकल कॉलेजों ने कोविड जांच लैब स्थापित (58 Medical Colleges in Karnatka have established Corona Test Lab) कर ली है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इन लैबों में प्रतिदिन 25 हजार सैंपल जांचे जा सकेंगे।
दरअसल कई निजी मेडिकल कॉलेज जांच उपकरण, तकनीक व प्रशिक्षित मानव संसाधनों की कमी के कारण लैब शुरू नहीं कर पा रहे थे। कई कॉलेजों के अनुसार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (The Indian Council of Medical Research) से लाइसेंस मिलने में भी समय लग रहा था।
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (Rajiv Gandhi University of Health Sciences - आरजीयूएचएस) के कुलपति डॉ. एस. सचिदानंद ने करीब तीन सप्ताह पहले बताया था कि 58 में से 18 मेडिकल कॉलेज लैब स्थापित नहीं कर सके थे। आरजीयूएचएस व राज्य सरकार लैब स्थापित करने में कॉलेजों की मदद कर रही है। लैबों की संख्या बढऩे से ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो सकेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज