बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना के 5,985 नए मामले

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 1, 948 नए पॉजिटिव

बैंगलोरAug 09, 2020 / 09:22 pm

Santosh kumar Pandey

23 more corona found infected in bhilwara

बेंगलूरु. कर्नाटक में रविवार को कोरोना संक्रमण के 5,985 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1948 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। वहीं रविवार को राज्य में 4, 670 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 80,973 एक्टिव मामले हैं।
107 मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को कुल 107 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 22 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 33,815

बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 33,815 हो गई। जिले में रविवार को 1,837 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1240 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1,948, मैसूरु जिले में 455 मरीज मिले हैं जबकि रविवार को मैसूरु जिले में 12 लोगों की मौत हो गई। बेल्लारी जिले में 380 नए संक्रमित मिले हैं जबकि नौ मरीजों की रविवार को मौत हो गई। उडुपी में 282, बेलगावी जिले में 235, रायचूरु जिले में 202, कलबुर्गी में 194, धारवाड़ में 196, हासन में 168, दावणगेरे में 158, बागलकोट जिले में 149, शिवमोग्गा में 149, दक्षिण कन्नड़ जिले में 132, विजयपुर में 129 नए संक्रमित मिले हैं। रविवार को दावणगेरे जिले में नौ, शिवमोग्गा में दो, दक्षिण कन्नड़़ जिले में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। गदग में 114, चिकमगलूर जिले में 113 नए संक्रमित मिले हैं।
बेंगलूरु में 328 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 328 मरीजों सहित राज्य में कुल 683 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 45, हासन में 41 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में कोरोना के 5,985 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.