कर्नाटक के छह जिलों में एक भी कोविड मरीज आइसीयू में नहीं
- चिकमगलूूरु, चित्रदुर्ग और उडुपी जिले में एक-एक मरीज

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड के कारण आइसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या घटी है। हावेरी, चिकबल्लापुर, चिकमगलूरु, रायचुर, रामनगर और यादगीर छह ऐसे जिले हैं जहां एक भी कोविड मरीज आइसीयू में उपचाराधीन नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के गुरुवार तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों के आइसीयू में 205 मरीज भर्ती हैं।
इनमें से 89 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में हैं। 13 मरीज तुमकूरु, 12 मरीज कलबुर्गी और नौ मरीज हासन जिले में भर्ती हैं। दक्षिण कन्नड़, दावणगेरे और धारवाड़ जिले में छह-छह मरीज हैं। चिकमगलूूरु, चित्रदुर्ग और उडुपी जिले में एक-एक मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं।
31 अक्टबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के आइसीयू में 956 भर्ती थे। जो एक अब तक का सर्वाधिक है। लगभग सभी अस्पतालों के आइसीयू और वेंटिलेटर बिस्तर भरे थे। मरीज एक से दूसरे अस्पताल भटकने को मजबूर थे।
हावेरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र डोड्डमणि ने बताया कि 31 दिसंबर को अंतिम मरीज आइसीयू से डिस्चार्ज हुआ था। जिले में 20 एक्टिव मामले है। इनमें से एक मरीज ही अस्पताल में भर्ती है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज