scriptकर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के 6259 नए मामले | 6259 new cases of corona in Karnataka on Tuesday. | Patrika News

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के 6259 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Aug 04, 2020 07:52:37 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
6777 मरीज हुए डिस्चार्ज
बेंगलूरु में 2035 नए कोरोना पॉजिटिव

corona_update_1.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में मंगलवार को 6,777 मरीजों ने कोरोना को मात दी वहीं 6,359 नए मामले भी सामने आए। लगातार तीसरे दिन डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ।

रविवार को राज्य में 4,077 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे वहीं सोमवार को यह संख्या 4,776 थी। मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 6,777 हो गई।
वहीं राजधानी बेंगलूरु में कोरोना के2035 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना के 73,846 एक्टिव मामले हैं।
110 मरीजों की मौत

राज्य में मंगलवार को कुल 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 30 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 34,021
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 34,021 हो गई। जिले में मंगलवार को 4274 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1134 लोगों की मौत हो चुकी है।
कहां मिले कितने मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 2035, मैसूरु जिले में 662, कलबुर्गी में 285, बेल्लारी जिले में 284, बेलगावी जिले में 263, दक्षिण कन्नड़ जिले में 225, दावणगेरे में 191, धारवाड़ में 188, हासन जिले में 188, चिकबल्लापुर में 171, उडुपी में 170, कोप्पल जिले में 163, हावेरी में 157, रायचूर जिले में 144, बागलकोट में 144, मंड्या में 126, बीदर जिले में 114, गदग में 96, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 82 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बेंगलूरु में 322 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 322 मरीजों सहित राज्य में कुल 634 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 40, हासन में 41 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो