script

कोरोना : 2,738 नए संक्रमितों में से 1315 बेंगलूरु से, 73 मरीज की मौत

locationबैंगलोरPublished: Jul 13, 2020 08:49:20 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

बीते 24 घंटे में 17,074 सैंपल जांचे गए। इनमें से 13,952 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। सोमवार शाम तक कुल 8,56,148 नमूने जांचे गए हैं। 7,93,561 नमूने निगेटिव निकले।

कोरोना : 2,738 नए संक्रमितों में से 1315 बेंगलूरु से, 73 मरीज की मौत

कोरोना : 2,738 नए संक्रमितों में से 1315 बेंगलूरु से, 73 मरीज की मौत

– 24 हजार से ज्यादा मरीज उपचाराधीन

बेंगलूरु. प्रदेश में सोमवार को 2,738 नए कोरोना मरीजों के साथ 73 मरीजों के मौत की पुष्टि हुई। इनमें से 47 मौतें बेंगलूरु में हुई हैं। 1,315 मामले अकेले बेंगलूरु में सामने आए हैं। कोरोना से ठीक हो चुके कुल 839 मरीजों को भी सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। 283 मरीज बेंगलूरु से हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,581 हो गई है। राज्य में 24,572 मरीज उपचाराधीन है। 16248 मरीज ठीक हो चुके हैं। 545 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। इनमें से 317 मरीज बेंगलूरु के अस्पतालों के आइसीयू में हैं। प्रदेश में मृतकों की संख्या 761 पहुंच गई है। इनमें से चार मरीजों की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई है।

बीते 24 घंटे में 17,074 सैंपल जांचे गए। इनमें से 13,952 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। सोमवार शाम तक कुल 8,56,148 नमूने जांचे गए हैं। 7,93,561 नमूने निगेटिव निकले।

बेंगलूरु शहर में 1,315 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 19,702 पहुंच गई है। इनमें से 15,052 मरीजों का उपचार जारी है। 4,328 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 322 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से एक की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई है।

यादगीर जिले में 555 मरीजों का उपचार जारी है। सोमवार को 162 नए मामले सामने आए। एक मरीज की मौत हुई है जबकि 894 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मैसूरु जिले में अब तक 37 मरीज जान गंवा चुके हैं। कुल 966 मरीजों में से 151 मरीजों की पुष्टि सोमवार को हुई। 482 मरीज अब भी उपचाराधीन हैं।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 131 मरीज मिले हैं। कुल 2,353 मरीजों में से 1,489 मरीजों का उपचार जारी है और 41 मरीज की मौत हुई है। इनमें से दो मरीज को मौत अन्य कारणों से हुई। 821 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बल्लारी जिले में 106 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 1788 संक्रमितों में से 1024 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 722 एक्टिव मामले हैं। 42 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

कलबुर्गी जिले में 89 नए मामले सामने आए हैं। कुल 2192 मरीजों में से 1506 मरीज ठीक हो चुके हैं। 650 मरीजों का उपचार जारी है और 36 मरीज की मौत हुई है।

विजयपुर जिले में 86 और शिवमोग्गा जिले में 74 मरीजों के साथ धारवाड़ जिले में 71 मरीजों की पुष्टि हुई। धारवाड़ जिले में मिले कुल 1159 मरीजों में से 703 मरीज उपचाराधीन हैं और 38 मरीज की मौत हुई है।

उडुपी जिले में 53 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,662 पहुंच गई। इनमें से 1,269 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और 390 मरीजों का उपचार जारी है। तीन मरीज की मौत हुई है।

बीदर जिले में 23 मामले सामने आए हैं। अब तक मिले कुल 1061 मरीजों में से उपचार के दौरान 53 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 612 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 396 मरीजों का उपचार जारी है।

तुमकूरु जिले में 48, रायचुर जिले में 45, दावणगेरे जिले में 45, चिक्कबल्लापुर जिले में 42, उत्तर कन्नड़ जिले में 37, बागलकोट जिले में 37, कोप्पल जिले में 31, मंड्या जिले में 30, कोडुगू जिले में 29, बेलगावी जिले में 27, हासन जिले में 25, बेंगलूरु ग्रामीण और कोलार जिले में 21-21, चिक्कमगलूरु जिले में 10, चामराजनगर जिले में 9, चित्रगुर्द जिले में 8 सहित गदग और हावेरी जिले में छह- छह मरीजों की पहचान हुई है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो