scriptकोरोना : 76 फीसदी एक्टिव मरीज बेंगलूरु से | 76 percent covid active cases are from Bengaluru | Patrika News

कोरोना : 76 फीसदी एक्टिव मरीज बेंगलूरु से

locationबैंगलोरPublished: Dec 03, 2020 07:50:03 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 1446 नए मरीज, 894 डिस्चार्ज, 13 मौतें

कोरोना : 76 फीसदी एक्टिव मरीज बेंगलूरु से

कोरोना : 76 फीसदी एक्टिव मरीज बेंगलूरु से

बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को भी एक लाख से ज्यादा कोविड सैंपल जांचे गए। 1,446 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड के कुल मरीजों की संख्या 8,89,113 पहुंच गई है। हालांकि, 8,52,584 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। इनमें से 894 मरीजों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। 24,689 मरीजों का उपचार जारी है। इनमें से 299 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। प्रदेश में कोविड से अब तक 11,821 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने 13 मौतों की पुष्टि गुरुवार को की।

1,446 नए मरीजों में से 52.42 फीसदी यानी 758 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। यहां अब तक संक्रमित 3,71,962 लोगों में से 3,48,861 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। 18,938 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से 4,162 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से छह मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 93.78 फीसदी और मृत्यु दर 1.11 फीसदी है। प्रदेश में रिकवरी दर 95.89 फीसदी पहुंची है जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसदी रही।

गत 24 घंटे में प्रदेश में 18,683 रैपिड एंटीजन और 90,002 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,08,685 सैंपल जांचे गए हैं।
मंड्या जिले में 75, तुमकूरु जिले में 68, चित्रदुर्ग जिले में 40 और बेलगावी जिले में 38 नए मामले सामने आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो