scriptकर्नाटक में शनिवार को 801 नए कोरोना संक्रमित | 801 new corona infected in Karnataka on Saturday | Patrika News

कर्नाटक में शनिवार को 801 नए कोरोना संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: Sep 11, 2021 10:25:37 pm

राज्य में 15 की मौत

swab_test_01.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले 801 रहे। सर्वाधिक 207 नए मामले बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले में नए रोगियों की संख्या 133 रही।

राज्य में शनिवार को 1142 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को कोरोना के एक्टिव मामले 16672 हो गए।
राज्य के अन्य जिलों में मैसूरु में 47 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं उडुपी में 86, कोडुगु जिले में 59, चिकमगलूरु जिले में 39, चामराजनगर में 6, हासन जिले में 17 नए लोगों में कोविड-१९ संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोलार में 2, मंड्या में 12, शिवमोग्गा में 30, तुमकुरु में 26, उत्तर कन्नड़ जिले में 11, बेलगावी में 93 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
राज्य में शनिवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.67 प्रतिशत रही।

बेंगलूरु में 285 मरीज हुए स्वस्थ

बेंगलूरु में 285 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। दक्षिण कन्नड़ जिले में मृतकों की संख्या 4 रही। दक्षिण कन्नड़ जिले मेें 343 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो