बैंगलोर

कर्नाटक में शनिवार को 889 नए कोरोना संक्रमित

राज्य में 14 की मौत

बैंगलोरSep 18, 2021 / 10:05 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. शुक्रवार को 27.8 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाकर देश में पहला स्थान पाने वाले कर्नाटक में शनिवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले 889 रहे। सर्वाधिक 263 नए मामले बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले में नए रोगियों की संख्या 133 रही।
राज्य में शनिवार को 1080 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को कोरोना के एक्टिव मामले 15755 हो गए।
राज्य के अन्य जिलों में मैसूरु में 74 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं उडुपी में 86, कोडुगु जिले में 45, चिकमगलूरु जिले में 25, चामराजनगर में 10, हासन जिले में 40 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोलार में 19, मंड्या में 18, शिवमोग्गा में 37, तुमकुरु में 27, उत्तर कन्नड़ जिले में 44, बेलगावी में 13 नए लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
राज्य में शनिवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.6३ प्रतिशत रही।
बेंगलूरु में 222 मरीज हुए स्वस्थ

बेंगलूरु में 222 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। दक्षिण कन्नड़ जिले में मृतकों की संख्या 2 रही। दक्षिण कन्नड़ जिले मेें 174 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक में शनिवार को 889 नए कोरोना संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.