बैंगलोर

कर्नाटक में शनिवार को 899 नए कोरोना पॉजिटिव

चार संक्रमितों की मौत

बैंगलोरJan 09, 2021 / 10:07 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों की संख्या पिछले कई दिनों से 800-900 के आसपास बनी हुई है। शनिवार को 899 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 465 रही। राज्य में शनिवार को 872 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 9452

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 9452 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 5876 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में शनिवार को 445 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इसे मिलाकर शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4346 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बागलकोट में 2, बेल्लारी जिले में 9, बेलगावी जिले में 23 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 15, बीदर में 2, चामराजनगर जिले में 5, चिकबल्लापुर जिले में 31, चिकमगलूर में 19, चित्रदुर्गा जिले में 20, दक्षिण कन्नड जिले में 37, दावणगेरे में 13, धारवाड़ जिले में 9, गदग जिले में 4, हासन में 31, हावेरी जिले में 0, कलबुर्गी जिले में 12, कोडगू जिले में 3, कोलार जिले में 52, कोप्पल जिले में 4, मंड्या जिले में 6 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 42 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 42, रायचूर जिले में 15, रामनगर में 0, शिवमोग्गा में 19, तुमकूरु में 15, उडुपी जिले में 20, उत्तर कन्नड़ जिले में 11, विजयपुर में 15, यादगिरी में 0 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.