script

कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 9,319 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Sep 06, 2020 07:36:56 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
9,575 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

corona_update_with_logo11.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में रविवार को कोरोना के नए मामलों से ज्यादा कोरोना को परास्त कर घर लौटने वालों की संख्या रही। रविवार को राज्य में
पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,319 नए मामले सामने आए हैं वहीं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 9,575 रही। बेंगलूरु में
चौबीस घंटे में कोरोना के नए 2824 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 99,266 एक्टिव मामले हैं। रविवार को राज्य में 74,384 टेस्ट किए गए।
95 मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 38 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 39,725
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या शनिवार को 39,725 हो गई। जिले में रविवार को 4540 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 2163 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 2,824, बागलकोट में 180, बेल्लारी जिले में 396, बेलगावी जिले में 427 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 93, बीदर में 43, चामराजनगर जिले में 41, चिकबल्लापुर जिले में 81, चिकमगलूर में 239, चित्रदुर्गा में 261, दक्षिण कन्नड जिले में 326, दावणगेरे में 221, धारवाड़ जिले में 311, गदग जिले में 194, हासन में 324, हावेरी जिले में 295, कलबुर्गी जिले में 165, कोडगू जिले में 38, कोलार जिले में 119, कोप्पल जिले में 198, मंड्या जिले में 230 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह मैसूरु जिले में 686, रायचूर जिले में 187, रामनगर में 68, शिवमोग्गा जिले में 329 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 267 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 267 मरीजों सहित राज्य में कुल 775 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 68, हासन में 80 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो