बैंगलोर

9.41 प्रतिशत निकले पॉजिटिव

रैपिड एंटीजन जांच

बैंगलोरAug 07, 2020 / 10:11 pm

Nikhil Kumar

एंटीजन किट

बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गत एक सप्ताह में रैपिड एंटीजन जांच कराने वालों में से 9.41 प्रतिशत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीबीएमपी आयुक्त एम. मंजुनाथ प्रसाद ने बताया कि कंटेनमेंट जोनों में प्राइमरी व सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स को विशेष रूप से जांचा जा रहा है। एसएआरआइ और आइएलआइ पीडि़तों को भी जांच के अंतर्गत लाया गया है।

एक सप्ताह से 10 दिन में प्रतिदिन 10 हजार के मुकाबले जांचों की संख्या 20 हजार करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जोखिम समूह, गर्भवती महिलाएं सहित एसएआरआइ व आइएलआइ के मरीजों की पहचान के लिए बीबीएमपी की टीम 10 दिन में एक बार डोर-टू-डोर सर्वे करेगी।

रिकवरी दर में कर्नाटक की स्थिति बेहतर है। गत एक सप्ताह में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे घर लौटे हैं। प्रदेश में रिकवरी दर 11.37 प्रतिशत और बेंगलूरु शहर में 20.75 प्रतिशत बढ़ी है।

मंत्री ने कहा कि अमरीका के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। अमरीका में मृत्यु दर 3.25 प्रतिशत और भारत में 2.09 प्रतिशत है। कर्नाटक में गुरुवार को मृत्य दर 1.93 प्रतिशत रही। दिल्ली में मृत्यु दर प्रति 10 लाख की आबादी पर 204 है जबकि कनौटक में 42 है। गुरुवार को प्रदेश में 48,421 नमूने जांचे गए जो किसी एक दिन में सर्वाधिक है। अब तक 15.81 लाख लोगों को कोरोना वायरस के लिए जांचा गया है।

Home / Bangalore / 9.41 प्रतिशत निकले पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.