scriptबेंगलूरु में एक दिन में कोरोना के 994 नए मामले | 994 new corona cases in one day in Bengaluru | Patrika News

बेंगलूरु में एक दिन में कोरोना के 994 नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Jul 03, 2020 08:39:41 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
राज्य में शुक्रवार को मिले कुल 1694 नए कोरोना पॉजिटिव
राज्य में 21 कोरोना मरीजों की मौत

corona_update.jpg

CMO समेत गौतमबुद्ध नगर में COVID-19 virus के नए 77 रोगी मिले

बेंगलूरु. कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्डों को पीछे छोड़ दिया। शुक्रवार को पिछले चौबीस घंटों में १1694 मरीज मिले। बेंगलूरु में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या शुक्रवार को हजार के करीब पहुंच गई। बेंगलूरु में कोरोना के 994 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में शुक्रवार को 471 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
वहीं राज्य में शुक्रवार को 21 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर राज्य में कोविड-19 मरीजों के मौत की कुल संख्या 293 हो गई।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 6297
बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 6297 हो गई है। बेंगलूरु में शुक्रवार को पांच लोगों की मौत हो गई। बेंगलूरु में 121 सहित राज्य में कुल 201 संक्रमित आईसीयू में भर्ती हैं।
यहां मिलने इतने संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बेंगलूरु शहरी जिले में 994, दक्षिण कन्नड़ जिले व बल्लारी में 97-97, कलबुर्गी में 72, तुमकूरु जिले में 57, धारवाड़ जिले में 38, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 44 नए मरीज मिले हैं।
मैसूरु में 35, मंड्या में 33, बीदर में 25, चामराजनगर में 24, शिवमोग्गा में 23, गदग जिले में 19, उडुपी व कोडगू में 16-16, यादगिरी में 14, हासन व बेलगावी में 13-13 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
471 मरीज ठीक होकर घर लौटे
शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 471 मरीज ठीक होकर घर लौटे। राज्य में अभी तक कुल 8805 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में शुक्रवार को कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,710 पहुंच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो