यही फैसला परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गया
- सड़क हादसे में दंपती समेत तीन की मौत

चिकमगलूरु. जिले के तरिकेरे तहसील के रंगेनहल्ली गांव के निकट रविवार को सुबह दो कारों के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार में सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कुंदापुर निवासी अनिल कुमार (30), उनकी पत्नी अश्विनी (26) तथा कार चालक नागेंद्र (28) के रूप में की गई है। इस हादसे में मृतक दंपती का 11 माह का पुत्र बच गया है।
बताया जा रहा है कि बेंगलूरु में कार्यरत अनिल कुमार ने पहले बस में कुंदापुर से बेंगलूरु लौटने का फैसला किया था इसके लिए वे कुंदापुर बस स्टैंड पर पहुंचे थे। लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने बस के बदले किराये की कार से बेंगलूरु जाने का फैसला लिया था। यही फैसला परिवार के लिए जानलेवा साबित हो गया।
हादसे में इस कार के चालक नागेंद्र ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया वही हादसे में गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार तथा अश्विनी ने इलाज के लिए ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी कार में सवार किरण तथा अश्वथ घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज