पहाड़ी पर महिला की हत्या कर आभूषण लूटे
बेबीबेट्टा पहाड़ी पर बकरियां चराने गई थी महिला

मंड्या. पांडवपुरा तहसील में पहाड़ी पर बकरियों को चराने गई अकेली महिला की हत्या कर सोने के आभूषण लूटने का मामला सामने आया है।
घटना सोमवार शाम की है।
पुलिस के अनुसार रागीमुदणहल्ली गांव निवासी चन्ने गौडा की पत्नी शाखाम्मा(60) सोमवार दोपहर को गांव के समीप बेबीबेट्टा पहाड़ी पर बकरियों को चराने गई थी। देर शाम तक घर पर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहाड़ी के आस-पास खोजा तो महिला का शव मिला। पुलिस ने बताया कि महिला के सिर के पिछले हिस्से पर वार कर हत्या की गई है।
अज्ञात हमलावरों ने महिला के कान,गले और पैर में पहने सोने व चांदी के आभूषण निकाल लिए हैं। पांडवपुरा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पहाड़ी पर दिन-दहाड़े हुई वारदात से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज