ग्राहक बन कर आभूषण चुराने वाली महिला पुलिस के शिकंजे में
कई थानों में दर्ज हैं मामले

बेंगलूरु. कैंपेगौड़ा नगर पुलिस ने ग्राहक बन कर जेवरात की खरीदी के बहाने आभूषण चुराने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार कैंपेगौड़ा नगर निवासी परवीन ताज (28) नौकरानी का काम करती थी।
उसे मिलने वाली तनख्वाह से गुजारा करना मुश्किल था। वह अक्सर ग्राहक की तरह आभूषण की दुकानों में जाकर आभूषण देखती थी। फिर कर्मचारियों का ध्यान बंटा कर शोकेस से आभूषण उड़ा लेती थी।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 2.5 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए। उसकी गिरफ्तारी से चोरी के सात मामले हल हुए हैं। उसके खिलाफ गिरि नगर, बनशंकरी, जयनगर, तिलक नगर और माइको ले आउट थाने में मामले दर्ज है।
दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में
बेंगलूरु. केंगेरी पुलिस ने नकली पिस्तौल दिखाकर राहगीरों को लूटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर 60 हजार रुपए, एक बाइक और लाइटर जब्त किया।
पुलिस के अनुसार केंगेरी उप नगर निवासी रवि (24) और राजू (27) ने 2 दिसंबर को दुकानदारों से रुपए संग्रहित कर कंपनी को लौट रहे एक कर्मचारी को लाइटर दिखाकर नकद 79 हजार रुपए लूटे थे।
इस सिलसिले कर्मचारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों इसी इलाके में कई राहगीरों को लूटते थे। दोनों ने सादे लिबास में जा रहे एक पुलिस कांस्टेबल को भी लूटने का प्रयास किया था। कांस्टेबल ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दोनों के खिलाफ लूट के सात मामले दर्ज हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज